भाजपा नेता रवि धामा द्वारा उपचार कराने के बाद भी नही बच पायी गौमाता की जान
पाभी में सरदार पटेल स्कूल के पीछे शिव विहार कॉलोनी से पत्रकार आशीष शिशोदिया जी ने रवि धामा को सूचना दी कि दो दिन से एक गौमाता काफी बीमार है। उन्होंने तुरन्त मौके पर जाकर स्थिति देखी तो गौमाता की हालत काफी खराब व दयनीय थी। उसके बाद गौसेवक मोहन भी वँहा पहुंचे उन्होंने भी गौमाता को एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया। फिर रवि धामा ने लोनी पशु चिकित्सा विभाग को अवगत कराया वँहा से डॉ अक्षय ने जाकर गौमाता को उचित उपचार दिया। गौमाता को देखकर प्रतीत हो रहा था कि सर्रा नामक बीमारी से पीड़ित है। उसके बाद शाम 6 बजे आशीष ने फिर उसी गौमाता के मृत होने की सूचना रवि धामा को दी गयी। वे अपनी टीम के साथ पहुँचे और हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार गौमाता का अंतिम संस्कार किया गया। राष्ट्रीय सद्भावना मंच के प्रदेश संयोजक शाहनवाज भारतीय, पूर्व सभासद प्रत्याशी गज़ब पाभी, मोहम्मद इस्राएल, दीपक शर्मा सहित कॉलोनी के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
