मथुरा — जालौन की उरई थाना क्षेत्र हाईवे पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह के शहीद होने पर उसका शव मथुरा के बलदेव क्षेत्र स्थित चौरबम्बा गाँव मे पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई और पूरे राजकीय सम्मान के साथ देर रात उनका अंतिम संस्कार किया गया । बताया जाता है कि भेद जीत सिंह जालौन के उरई थाना स्थित हाईवे चौकी पर तैनात थे कि बदमाशों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी यह मथुरा के बलदेव इलाके के चौरबम्बा गांव के मूल निवासी थे भेदजीत सिंह ने सेना में हवलदार के पद पर भी अपनी सेवाएं दी थी और वह उत्तर प्रदेश पुलिस में 2019 में भर्ती हुए थे उनकी मौत की खबर लगते ही उनकी मां सुखदेवी पिता चरण सिंह एव भाई मल्लजीत सिंह सहित पूरे परिवार जन का रो रो कर बुरा हाल है भेद जीत सिंह के पत्नी सीमा ,18 वर्ष पुत्री रिया एव 15 वर्षीय पुत्र अंकित चड़ीगढ़ में रहते है उनके शहीद होने की खबर लगते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया वह सभी का रो रो कर बुरा हाल है शहीद सिपाही भेद जीत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया जहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि शहीद हुए जाबांज सिपाही को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है उनका कहना है कि पूरा प्रदेश एवं राज्य सरकार शोक में डूबी हुई है आइए सुनते हैं उसी का क्या कहना है।