सरगुजा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की सड़क जाम
सरगुजा जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क का अंबिकापुर शहर मे टायर जलाकर चक्का जाम किया गया दरसअल अंबिकापुर शहर पहुंच मार्ग नेशनल हाईवे 43 सड़क पिछले कई सालों से जर्जर हो गई है साथ ही स्थानीय लोग सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों के साथ ही धूल से परेशानियों का सामना कर रहे है जिसको देखते हुए कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खस्ताहाल सड़क को लेकर सड़क पर टायर जलाकर चक्का जाम किया गया इस सड़क पर आने-जाने वाले गाड़ियों के पहिए 1 घंटे तक थमे रहे। इधर मौके पर पहुंचे नेशनल हाईवे सड़क के अधिकारियों ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन बहरहाल इस खस्ताहाल सड़क पर विधायक,सांसद सहित जिले के कलेक्टर ने दौरा भी किया था बावजूद इसके आज तक सड़क बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है