तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद
आज शनिवार को तहसील महावन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में जनता की शिकायतों का ध्यान पूर्वक सुना गया । कुल39 शिकायतें प्राप्त हुईं। 14 शिकायतों का मोके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को भेज दिया गया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किए जाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । तो वही देखा गया के पुलिस की शिकायतों का नवागत क्षेत्राधिकारी महावन धर्मेंद्र चौहान ने बड़ी प्रमुखता से संज्ञान लिया।