ईद को लेकर थाने पर हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक
डीग थाना परिसर में ईद के त्यौहार को लेकर आज शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक बुलाई गई। बैठक में आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन एएसआई नवाब सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एएसआई नवाब सिंह ने सीएलजी सदस्यों से सुझाव मांगे। इसके साथ ही उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न होने के बाद पुलिस ने थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू किया। यह फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए घंटाघर, लोहा मंडी, नई सड़क, सरकारी अस्पताल, गणेश मंदिर, पुरानी अनाज मंडी, हिंदी पुस्तकालय होते हुए वापस थाना पहुंचा। फ्लैग मार्च द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।