निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार कल थम जाएगा । जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल निकाय चुनाव के अंतिम दिन चित्रकूट जनपद में आखरी चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल चित्रकूट धाम नगर पालिका परिषद कर्वी से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता और नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर 2:35 पर शहर के नया बस स्टैंड पर हेलीकाप्टर से पहुचेंगे जहां रामायण मेला परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 45 मिनट चुनावी जनसभा को संबोधित कर लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3:35 पर लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा संगठन के लोग और प्रशासन तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।
वही इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिले के चुनाव प्रभारी दिवेश कोरी का कहना है कि निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल चित्रकूट के दौरे पर आ रहे हैं उनके स्वागत के लिए चित्रकूट की जनता उत्साहित है
कल धर्मनगरी आयेंगे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, जनसभा को करेंगे संबोधित
