31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

पेशवाई महल के अवैध कब्ज़ों पर गरजा बुलडोज़र

चित्रकूट जनपद में पिछले कई वर्षों से जीर्णशीर्ण इमारत की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे तकरीबन 35 घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है । इमारत को प्रशासन ने कड़े विरोध के बाद कब्जा मुक्त करा लिया ।मामला शहर मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ी इमारत का है जिसको लोग राजा विनायक राव पेशवा द्वारा बनवाए जाने की बात करते हैं पूर्व में इमारत में कोतवाली संचालित हुआ करती थी और मौजूदा समय में इसी इमारत में महिला थाना संचालित हो रहा है साथ ही पूरे कैंपस में तकरीबन 35 घर बने हुए है जिनमे अवैध रूप से लोग कब्जा करके रह रहे थे जिस पर आज जिला प्रशासन ने नोटिस की समय अवधि पूरी होने के बाद अवैध निर्माण कर रहे है लोगो के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हे गिरा दिया है। एसडीएम सदर राजबहादुर का कहना है कि इस इमारत को खाली कराने के लिए पूर्व में कई बार नोटिस दिया गया था और जिसके बाद आज इस कैंपस के अवैध निर्माण पर नोटिस जारी होने 6 महीने बीत जाने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने संचालित हो रहे महिला थाने को भी यहां से खाली करवा दिया है और महिला थाने को कालूपुर में ट्रांसफर किया गया है। महिला थाना प्रभारी ने पुलिस लाइन से सरकारी वाहन बुलाकर पूरे थाने को खाली कर माल खाने व सभी जरूरी कागजातों को कालूपुर स्थित बिल्डिंग पर भेजा है, जहां पर अब महिला थाना संचालित होगा वही इस महिला थाने को आने वाले वक्त में गिरा कर प्रशासन पूरे कैंपस को अपने कब्जे में ले लेगा। वही कैंपस में रह रहे लोगों ने प्रशासन पर जबरन आवास को खाली कराने व गिराने की कार्यवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि हमको किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया है और ना ही हमको खाली करने का समय दिया गया है प्रशासन खुलेआम गुंडई कर रहा है और वह इस जमीन को नगरपालिका को देना चाहते हैं। निवासियों का कहना है कि प्रशासन इस इमारत को उसकी बता रहा है जबकि इमारत राजा विनायक राव पेशवा की है तो किसी ने कहा कि यह छोटे चौधरी की है जो बांदा के हैं उनके द्वारा एवं यह जगह रहने के लिए दी गई थी हमारा बिजली का कनेक्शन है, पानी का कनेक्शन है और प्रशासन हमारे साथ जबरन गुंडई कर रहा है।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles