मथुरा पुलिस को ऑपरेशन सुदर्शन के तहत अवैध प्रेम प्रसंग के कारण अश्लील फोटोग्राफ के आदान-प्रदान की बात को लेकर बबलू और रामचंद्र के बीच झगड़ा हो गया मौका पाते ही बबलू ने शराब के नशे में रामचंद्र की हत्या कर दी और सर पत्थर से पीट-पीटकर क्षत-विक्षत कर दिया जिससे पहचान नहीं हो सके पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के सुपरविजन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एक टीम का गठन किया गया जिसमें सुरेश डाबरिया सीओ सर मथुरा मनीष कुमार सीओ बाड़ी अंगद प्रशिक्षु सीओ सर मथुरा देवेंद्र कुमार थानेदार सर मथुरा एवं उनकी टीम ने 10 जगह दबिश देकर मुलजिम बबलू पुत्र वीरू जाति मीणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पेश है बंटी परमार रिपोर्टर धौलपुर