भारत के उद्योगपति गौतम अडानी जल्द बनेंगे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
भारत के गौतम अदानी दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति तो बन गए हैं लेकिन उनका जिस प्रकार तेजी से ग्रोथ बढ़ रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं |
जी हाँ, आपको बता दें कि Forbes की लिस्ट के अनुसार भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से आगे अब सिर्फ दो अरबपति रह गए हैं |
जिनमे टेस्ला की सीईओ एलन मस्क अरबपतियों की इस लिस्ट में लंबे समय से पहले पायदान पर काबिज हैं, उनकी नेट वर्थ 253.4 अरब डॉलर है | तो दूसरी ओर बर्नार्ड अर्नाल्ट 154.9 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं |
लेकिन अब अडानी और अर्नाल्ट में ज्यादा फासला नहीं रह गया है |
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में शैलेंद्र सिंह के वाद पर हुई सुनवाई
अगर गौतम अडानी की दूसरे पायदान की रेस के फासले पर नजर डालें तो इस नंबर पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट और अडानी के बीच फासला बेहद कम रह गया है | दोनों की नेटवर्थ में अब 6.1 अरब डॉलर का अंतर है | जिस तेजी से गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़ रही है, उसे देखकर कहना गलत ना होगा कि जल्द ही वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं | जेफ बेजोस और अडानी की नेटवर्थ में अंतर की बात करें तो आडानी ग्रुप के चेयरमैन 12.1 अरब डॉलर ज्यादा दौलतमंद हो गए हैं |
सभी लोग कहते हैं कि 2022 अडानी के लिए सबसे महत्वपूर्ण साल रहा है क्योंकि इसी साल में वह इतनी तेजी से आगे बढ़े हैं जिसके कारण जल्दी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं |
एक रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं | जबकि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन की वैल्यू 400 गुना फायदे में हैं | इन्हीं फायदे के चलते गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे नंबर के सबसे अमीर इंसान हैं |