कलेही मंदिर के गर्भ ग्रह में घुसकर दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
पन्ना जिले के पवई मैं एक सनसनीखेज घटना 1 वर्ष पूर्व प्रकाश में आई थी जब अज्ञात चोरों ने आस्था के प्रमुख स्थल माता कलेही मंदिर के गर्भ ग्रह में घुसकर दान पेटी का ताला तोड़कर दान की रकम आरोपी ले उड़े थे
मंदिर पुजारी की शिकायत पर पवई पुलिस द्वारा मामला 1 फरवरी 2022 को मामला पंजीबद्ध किया गया एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मुताबिक घटना के संबंध में पुजारी द्वारा शिकायत की गई थी कि 1 फरवरी 2022 को प्रतिदिन की तरह सुबह 6:00 बजे जब वह माता कलेही के मंदिर में आया तो उसने दान पेटी में लगे ताले टूटे हुए न्यायालय के समक्ष आरोपी मनीष कुशवाहा निवासी रीवा को संदेह से परे प्रमाणित किया
तथा आरोपी के कृत्य को गंभीर श्रेणी का स्वीकार करते हुए अभियोजन के तर्कों एवं न्यायिक दृष्टांत ओं से संतुष्ट होते हुए आरोपी मनीष कुशवाहा को क्रमशा धारा 457 भा द स के आरोप में 3 वर्ष का शाश्रम कारावास एवं ₹3000 के अर्थदंड व धारा 380 के आरोप में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹2000 के अर्थदंड से दंडित किए जाने का दंड आदेश पारित किया शासन की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ऋषि कांत द्विवेदी ने पैरवी की