35.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

आर्म्रेसलिंग कंपटीशन कौन बनेगा अलीगढ़ आर्म रेसलिंग चैंपियन शिप कार्यक्रम हुआ

आर्म्रेसलिंग कंपटीशन कौन बनेगा अलीगढ़ आर्म रेसलिंग चैंपियन शिप कार्यक्रम हुआ

आर्म्रेसलिंग कंपटीशन कौन बनेगा अलीगढ़ आर्म रेसलिंग चैंपियन मंगलम गेस्ट हाउस प्रतिभा कॉलोनी में जिला अलीगढ़ आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के द्वारा पंजाकुश्ती का कंपटीशन जिसमें 0 से 50 किलो फर्स्ट पन्ने कुमार सेकंड प्रशांत चौधरी थर्ड प्रशांत रहे 50 से 55 किलो योगेश कुमार फर्स्ट मोहम्मद साकिब सेकंड धैर्य कुमार थर्ड रहे 55 से 60 किलो में नवीन फर्स्ट श्री शरण सेकंड अशोक कुमार कमांडो तृतीय रहे 60 से 65 किलो में यतिन फर्स्ट दीपक चौधरी सेकंड प्रशांत तृतीय 65 से 70 किलो मैं अरबाज फर्स्ट विशाल सेकंड संजीव शर्मा थर्ड रहे 70 से 75 किलो में विधान फर्स्ट दीपांशु बृजकिशोर उर्फ ललुआ प्रधान सेकंड रहे अंकुर तृतीय स्थान पर रहे 80 से 90 किलो भार में बृज किशोर प्रथम दिनेश कुमार द्वितीय अभय जादौन तृतीय रहे 90 से 100 प्लस मैं जीतू चौधरी प्रथम उदित शर्मा द्वितीय इस प्रकार जीतू चौधरी ने सी ओ सी फाइनल जीत कर कौन बनेगा अलीगढ़ आर्म रेसलिंग चैंपियन का किताब अपने नाम कर लिया इस मैच में रेफरी हिमांशु चंदेल संजीव यादव अजब सिंह होलकर गोपाल चौधरी मैच की स्कोरिंग मनोज कुमार लोधी कृष्णा शर्मा संतोष राय नेकी मैचों का का संचालन आर्म्रेसलिंग के जनरल सेक्रेटरी एम ए जावेद ने किया इस टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट कुमर आरिफ अली खा कलम की ताकत महा संगठन ज़िद है बदलाव की के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और पंजा लड़ा कर अपने दम पर नेशनल से इंटर नेशनल खेल कर भारत का नाम रोशन करने में इन खिलाड़ियों का भारत के लिए अहम योगदान रहेगा पंजे का चलन तेजी से बढ़ रहा है इसमें खिलाड़ी अपने दम पर पंजा लड़ा कर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट कुमार आरिफ अली खान मैं सभी खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को फील्ड मोमेंटो मेडल पहनाकर सम्मानित किया स्पेशल गेस्ट जीशान नवाब ए एम यू काजीपाड़ा में स्पोर्ट्स टीचर है उन्होंने कहा एएमयू के अंदर गर्ल्स और बॉयस इस खेल को खेल रहे यह खिलाड़ी आगे जाकर हमारी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करके देश विदेश में हिंदुस्तान का परचम लहराएंगे स्पेशल गेस्ट जीशान नवाब ने भी उपविजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो मेडल पहनाकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और फर्स्ट और सेकंड खिलाड़ियों को प्रथम खिलाड़ी को ₹ 21 शो का नकद पुरस्कार द्वितीय को 11:00 सौ का नकद पुरस्कार भी दिया इस बैच में दीपक कुमार आकाश कुमार प्यारेलाल यज्ञ शर्मा अरबाज मोहम्मद यूनुस संजय गौड़ टूर्नामेंट की फोटोग्राफी गुलाब भाई द्वारा की गई अंत में अलीगढ़ के आर्म रैसलिंग के सेक्रेटरी m.a. जावेद ने सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों का अभिनंदन किया उपरोक्त प्रोग्राम में लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

आर्म्रेसलिंग कंपटीशन कौन बनेगा अलीगढ़ आर्म रेसलिंग चैंपियन शिप कार्यक्रम हुआ

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles