संरचना सोशल फाउंडेशन के युवोत्सव और सम्मान समारोह में दिखा अनुभव और परिवर्तन का अनूठा संयोग
आगरा अभी न्यूज़ (प्रदीप कुमार ) *संरचना सोशल फाउंडेशन ने 24 युवा प्रतिभाओं संग बड़ों की उपलब्धियों का किया अभिनंदन
दर्शन लाल अरोड़ा, महेश चंद शर्मा, रेणुका डंग और अरुण डंग को मिला संरचना सोशल फाउंडेशन उत्कर्ष अवार्ड 2022
आगरा। संरचना सोशल फाउंडेशन द्वारा बुधवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल सभागार में युवोत्सव और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अनुभव और परिवर्तन के सुखद संयोग को सबकी सराहना मिली।
मुख्य अतिथि दर्शन लाल अरोड़ा ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। संरचना सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं के जोश और बड़ों के होश से ही सफलता का कोष मिल सकता है।
इस दौरान आगरा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगा दिए
