अयोध्या जनपद के मौदहा रेलवे क्रॉसिंग नए प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध करने मे अधिवक्तागण उतरे
अयोध्या जनपद के मौदहा रेलवे क्रॉसिंग नए प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध करने मे अधिवक्ता गण उतरे है, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में हजारों अधिवक्ताओं ने मौदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यापारी वर्ग, आम जनता एवं अधिवक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए कचहरी से लेकर मौदहा क्रॉसिंग तक एक शांति मार्च निकाला।जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मोदहा धरना स्थल पर लगाई गई। काफी मान मनौव्वल के बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौपा गया।इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र ने कहां की हजारों अधिवक्ता प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर कचहरी तक पहुंचते हैं अगर यह रास्ता बंद कर दिया जाता है तो ना सिर्फ अधिवक्ताओं को बल्कि वादकारियो को भी अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा और व्यापारी वर्ग सड़क पर आ जाएगा,,मिश्र ने आगे कहा कि फ्लाईओवर कार्य में लगे हुए विभाग के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है, फ्लाईओवर का निर्माण बिना रणनीति बनाकर किया जा रहा है जिससे आम जनता को आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं पूर्व अध्यक्ष संजीव दुबे ने कहा कि मौदहा निवासियों के आवाहन पर फैजाबाद बार एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया।मुख्य तीन मांगों को लेकर आज यहां पर प्रदर्शन किया गया।जिस रूट पर कचेहरी सहित सभी मुख्य कार्यालय हैं इसीलिए पहले तय किये हुये नक्शे के अनुरुप ही ओवर ब्रिज बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी यह तीनों मांगे नहीं मानी गई तो इसका आंदोलन दिल्ली तक दिखाई पड़ेगा।बता दें कि पहले के नक्शे में ओवर ब्रिज को वाई सेव में बनना था जिसका एक हिस्सा मोदहा से कचेहरी मार्ग पर जाता, इसीलिए अधिवक्ता और स्थानीय लोग पुराने नक्शे के अनुसार ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे।