झांसी मऊरानीपुर ग्राम इट1यल विष्णु महायज्ञ दिनांक 22 4 2023 महायज्ञ की जल यात्रा राम जानकी मंदिर से यज्ञ आचार्य पंडित श्री महेंद्र सिंह शुक्ला हवन पूजन विधि विधान से किया जिसकी बात सभी नगर में कलश यात्रा निकाली गई बच्चों वाले जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वह महिलाओं ने भजन कीर्तन गाते हुए बड़े धूमधाम से डीजे बैंड बाजों के साथ नाचते नाचते हुए इसके बाद मां शारदा मंदिर पर समापन किया गया इस मौके पर रवि कांत शास्त्री रामप्रकाश पत्नी पार्वती देवी मुकेश संग संगीता उर्मिला संग पुष्पेंद्र सभी ने सभी नगर वासी क्षेत्रवासियों ने बरस की भांति इस बरस मूवी बड़ी धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई मंदिर पुजारी राकेश कुमार पस्तोर सुनील पाठक कैलाश पाठक जयप्रकाश सिंह महाराज शारदा माता मंदिर के पुजारी जितेंद्र सिंह और कल्लू ने सभी ग्राम वासियों को एवं क्षेत्रवासियों को कोटि-कोटि नमन की जय भगवान हमारी नगर की यही कामनाएं पूरी करते रहे