कानपुर देहात – जनपद के रूरा थाना क्षेत्र में एक दुध्ध वहान और एंबुलेंस में आमने सामने से टक्कर हो गई। घटना में दोनो ही गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल गलीमत रही की किसी को ज्यादा चोट नही आई।
जानकारी अनुसार पिकप चालक के हाथ में मामूली चोट लगी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के जिनई और मझपतियां गांव के मध्य सरबई मोड़ पर घटना हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना रूरा और सिठमरा चौकी पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया। जिसके बाद पहुंची पुलिस दोनों ही वाहनों को घटनास्थल से थाने ले गई। मिली जानकारी अनुसार एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद की थी जो रूरा की ओर जा रही थी।