राहुल ने किया बॉडी बिल्डिंग में मथुरा का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन ।।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में लाजपत नगर स्टेट अखाड़ा शिव शक्ति पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राहुल कश्यप का भव्य स्वागत सम्मान किया गया राहुल ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में अयाज क्लासिक ओपन मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 फिरोजाबाद मैं तृतीय स्थान प्राप्त कर मथुरा जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया है राहुल मैक्स फिटनेस जिम ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा में अपना अभ्यास करते हैं उनका खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा अखाड़े पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप राहुल को स्वाफा, पटुका ,माला ,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की खेलगुरु बृजरतन अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि किसी भी खेल में सफल होने के लिए निरंतर अभ्यास व लगन की आवश्यकता होती है जिससे एक खिलाड़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस अवसर पर सचिन डॉक्टर ,शीशपाल पहलवान, लक्ष्य पहलवान, विष्णु पहलवान ,जय भगवान पहलवान, मनोज पहलवान अंश पहलवान, पुण्य पहलवान, प्रणब पहलवान ,अंकित पहलवान, कान्हा पहलवान व जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे।।