तेज रफ्तार कार सवारने डैंपियर नगर ई-रिक्शा को मारी टक्कर चालक सहित एक सवारी हुई घायल बड़ा हादसा टला
मथुरा अभी न्यूज़ (पवन शर्मा ) थाना कोतवाली के डैंपियर नगर में तेज रफ्तार कार सवार युवक ने रेलवे स्टेशन से पुराने बस स्टैंड जा रहा सवारी रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण ई रिक्शा चालक सहित एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना को देख रहा गिरोह की भीड़ जमा हो गई तब तक कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया एवं चालक की तलाश में जुट गई इस विषय में ई-रिक्शा चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार चालक ने अचानक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिसके कारण ई रिक्शा पलट गया और उसमें बैठी एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई एवं बड़ा हादसा होने से टल गया