एमबीडीए के कार्य से नाराज हुए स्थानीय
मथुरा अभी न्यूज़ ( दिनेश शर्मा ) जब से मथुरा वृंदावन को तीर्थ स्थान घोषित कर किया है तभी से एमबीडीए द्वारा सभी विकास प्राधिकरण कॉलोनियों में बने हुए पार्कों का सुंदरीकरण किया जा रहा है ऐसा ही एक नजारा जय गुरुदेव स्थित लाजपत नगर कॉलोनी में देखने को मिला लेकिन यहां के स्थानीय एमबीडीए के द्वारा किए जा रहे सुंदरीकरण से नाराज दिखे यहां के स्थानीय ओं का कहना है कि पार्क में एक गेट लगना चाहिए और शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि महिलाओं और बच्चों को कोई भी परेशानी नहीं हो सके और उनका कहना यह भी है कि कई वर्षों से हमारे इस मार्ग की नाली बीच में से जा रही है लेकिन एमबीडीए के अधिकारी कह रहे हैं कि यह नाली मंदिर के नीचे से ही जाएगी और हमारा सभी एमबीडीए के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि हमारी नालियां जिस प्रकार से पहले से हैं उसी प्रकार से रहनी चाहिए