35.4 C
Mathura
Wednesday, September 25, 2024

भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस नेताओं पर अचानक क्या बोल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,जानिए खबर

कांग्रेस की चल रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा |


आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के धोराजी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस के नेता एक ऐसी महिला के साथ पदयात्रा कर रहे हैं जिसके कारण तीन दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना ठप रही |


उन्होंने कहा की जब वोट मांगने के लिए कांग्रेस के नेता आएं तो उनसे पूछिए कि जो लोग नर्मदा बांध के खिलाफ थे तो उनके कंधों पर हाथ रखकर आप पदयात्रा निकाल रहे हैं |नर्मदा बांध न बनाया होता तो क्या होता |


क्यूंकि कच्छ के लोगों को इसी से पानी मिलता है |इस महिला ने गुजरात को देश-विदेश में बदनाम किया |


इसके अलावा बता दे कि इससे पहले गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह भी गुजरात चुनाव के दौरान मेधा पाटकर के बारे में बोल चुके हैं |


गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के साथ चलने पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया की कांग्रेस और राहुल गांधी ने बार-बार गुजरात और गुजरातियों के प्रति अपनी दुश्मनी दिखाई है |


क्यूंकि मेधा पाटकर को अपनी भारत जोड़ो यात्रा में केंद्रीय स्थान देकर राहुल गांधी ने दिखाया कि वे उन तत्वों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने दशकों तक गुजरातियों को पानी से वंचित रखा लेकिन अब गुजरात इसे बर्दाश्त नहीं करेगा |


इतना ही नहीं है आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 4 सितंबर को आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि कुछ लोग सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने की कोशिश कर रहे हैं | पाटकर ने राज्य की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का विरोध किया था |


आप ने ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की संस्थापक सदस्य पाटकर को 2014 के लोकसभा चुनाव में मुंबई की उत्तर पूर्व सीट से मैदान में उतारा था |


इसके बाद नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि कितनी मुसीबतें झेलकर उन्होंने यह बांध बनवाया और उसके कारण आज गुजरात के दूर-दराज के इलाकों में पानी पहुंच रहा है | फिलहाल गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा |

यहां की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर 1 दिसंबर को और बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और इसको लेकर तमाम पार्टियां गुजरात चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है |

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles