बाईक सवार ने लगाया पेट्रोल पंप पर मिलावटी का आरोप,मौके पर पहुँचे अधिकारी
मथुरा गोवेर्धन अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी) मामला मथुरा गोवर्धन मार्ग पाली ब्राम्हण स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है.यहां एक बाइक सवार युवक ने पेट्रोल में पानी मिलने का आरोप लगाया है जानकारी के मुताबिक अडींग निवासी राजपाल ने पाली ब्राह्मण पर एचपी पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में ₹100 का पेट्रोल डलवाया था वही जब पेट्रोल डलवा कर बाइक सवार राज्यपाल गोवर्धन की ओर चला तो कुछ दूरी पर उसकी बाइक बंद हो गई थी जिसको राजपाल ने मिस्त्री को दिखाया तो बाइक के इंजन में खराबी निकली, मोबाइल स्वामी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों में आपस में विवाद हो गया सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस और अडींग पुलिस ने मामले को शांत कराया। कुछ देर बाद पूर्ति निरीक्षक मोहन उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पूर्ति निरीक्षक के अनुसार बाइक सवार से मिलावट खोरी की कोई भी शिकायत नहीं मिली,जिससे पूर्ति निरीक्षक वापस लौट गए।