शरद चतुर्वेदी साहित्याचार्यजी के अनुसार इस वर्ष 10 सितंबर को पूर्णिमा तिथि के श्राद्ध होंगे
शरद चतुर्वेदी साहित्याचार्यजी के अनुसार 11 सितंबर से अश्विन कृष्ण पक्ष प्रारंभ होगा जो 25 सितंबर तक चलेगा 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या होंगा |
श्राद्ध तर्पण आदि से तृप्त पितर आशीर्वाद देते हैं
शरद चतुर्वेदी साहित्याचार्यजी ने बताया कि अग्नि पुराण के अनुसार जब पितृपक्ष आता है सब पितरों को बहुत तेज भूख लगती है धर्मराज के निर्देश से यह सभी पितर अपने अपने घरों को आते हैं |
मथुरा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर
अपनी संतान के द्वारा दिया गया तिल तर्पण श्रादान्न ग्रहण करके आशीर्वाद देते हुए अमावस्या तिथि को पुनः पितर लोग को वापस आ जाते हैं प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि वह पितृपक्ष पर प्रतिदिन पूर्वजों के नाम पर तिल तर्पण करें और क्षया अर्थात पुण्यतिथि पर श्राद करें जिससे घर में धन-धान्य सुख समृद्धि और सुख शांति रहे ।