27.3 C
Mathura
Sunday, March 9, 2025

बीएसए कॉलेज के बी.एड एवं एम.एड छात्र छात्राओं का फतेहपुर सीकरी शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

बीएसए (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा के बी.एड एवं एम.एड विभाग के छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी देने और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कर मुगलकालीन वास्तुकला, इतिहास और भारतीय संस्कृति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

कॉलेज प्रांगण से शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर की गई।
फतेहपुर सीकरी पहुँचने पर छात्राओं ने अकबर के शासनकाल में निर्मित इस ऐतिहासिक किले का बारीकी से अवलोकन किया। बुलंद दरवाजा, दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम, पंच महल, जोधाबाई महल और शेख सलीम चिश्ती की दरगाह जैसे प्रसिद्ध स्थलों को देखकर छात्राओं ने इतिहास के गौरवशाली पन्नों को साक्षात अनुभव किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक अनुभव प्रदान करना था, जिससे वे भारत के समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को गहराई से समझ सकें। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने अपने सवालों के माध्यम से इतिहास के विविध पहलुओं को समझने की कोशिश की, जिस पर विशेषज्ञ शिक्षकों ने विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने कहा कि फतेहपुर सीकरी भारतीय इतिहास की अनमोल धरोहर है, जिसे देखकर छात्राओं ने न केवल इतिहास के प्रति अपनी रुचि बढ़ाई बल्कि भारतीय स्थापत्य कला के अद्भुत स्वरूप को भी नजदीक से जाना।
छात्राओं ने इस शैक्षणिक यात्रा को अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके अध्ययन और शिक्षण क्षमता को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार के शैक्षणिक दौरों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।इस दौरान महाविद्यालय के कई सम्मानित प्रोफेसरगण भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. बी.के. गोस्वामी, डॉ. रवीश शर्मा, डॉ. एस.के. राय, डॉ. रेखा राय, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ सुनीता शर्मा डॉ. एस.एस. सिंह, डॉ. बृजेश बंसल, डॉ नीलम शर्मा,डॉ. अनिल कुमार भाटी, डॉ. पंकज कुमार और नीतू शर्मा शामिल रहे।

बीएसए कॉलेज के बी.एड एवं एम.एड छात्र छात्राओं का फतेहपुर सीकरी शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

Latest Posts

ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

विकास खण्ड मोतीचक के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम...

पुलिस ने बरामद किया 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस

बरेली पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से एक बार फिर सामने आई जब थाना फरीदपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार...

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

बरेली अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना आँवला क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया...

संस्कृति विवि की एनएसएस इकाई ने अजीजपुर गांव में की सात दिन सेवा

NSS unit of Sanskriti University served for seven days in Azizpur village राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संस्कृति विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने गांव...

संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा में विंद्याचल हाउस ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप

Vindhyachal House won the overall championship in Sanskriti Sports Fiesta संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ में विंध्याचल हाउस ने 22...

Related Articles