राष्ट्रीय सेवा योजना की श्री बाबू लाल महाविद्यालय की इकाई का सात दिवसीय शिविर कस्बा सौंख में लगा हुआ है। शिविर के तृतीय दिवस पर स्वयं सेवकों द्वारा सौंख के प्राचीन टीला स्थित प्राचीन नागराज मंदिर पर सफाई अभियान चलाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अन्य दिनों की भांति सरस्वती पूजन के साथ किया गया । प्राचीन टीला स्थित प्राचीन नागराज मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश पुजारी जी ने बताया कि सौंख टीला की सन 1966-67 में जर्मन पुरातत्ववेत्ता हरबर्ट हर्टल के निर्देशन में पुरातत्व विभाग लखनऊ द्वारा खुदाई कराई गई । जिसमें बहुत पुराने मृत पात्र प्राप्त हुए जिनमें ऊपरी हिस्सों में मौर्य ,शुंग, कुषाण, गुप्त ,मध्यकाल एवं जाटों के काल के मृत पात्र प्रकाश में आए। कार्यक्रम स्थल पर सौंख निवासी जूनियर हाई स्कूल माधुरी कुंड के सहायक अध्यापक अमित कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा की गई सफाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज कौशिक द्वारा रात्रि विश्राम के दौरान हुई काव्य गोष्ठी में विजयी छात्रों का दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया । इस सफाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी बी ए विभागाध्यक्ष डॉ शुभेंदु विष्णु गौतम, बी एड प्रवक्ता डॉ अनूप कुमार अग्रवाल विधि विभागाध्यक्ष डॉ रेखा शर्मा, डॉ प्रतिभा सिंह,डॉ कैलास सिंह आदि उपस्थित रहे।
