योगी सरकार में मिला मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा
मथुरा,भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा को योगी सरकार ने पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर विकसित किया है. यहां पिछले 3 सालों की अपेक्षा इस बार पर्यटकों की संख्या में 70 प्रतिशत इजाफा हुआ है.
सरकारी आंकलन के मुताबिक 2021 में मथुरा आने वाले पर्यटकों की संख्या 3 करोड़ थी, पहुंच मार्ग और बेहतर व्यवस्थाओं के चलते 2022 में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ से ऊपर पहुंच गई. 2023 में पर्यटकों की संख्या 8 पहुंची. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर पहुंच मार्ग और सुशासन के चलते पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. धार्मिक दृष्टि से मथुरा में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं, मथुरा में गोवर्धन, बरसाना, गोकुल, वृंदावन प्रमुख तीर्थ स्थल हैं, स्थल के आसपास कई पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है. साथ ही मथुरा में सपा सरकार के रहते हुए सत्याग्रहियों के नाम जाने पहचाने वाला जवाहर बाग़ आज योगी सरकार में पर्यटन स्थल बन चुका है. अब यहां सत्याग्रही नहीं बल्कि पर्यटक भ्रमण करने आ जा रहे हैं. 2 जून 2016 की तारीख जरूर आपको याद होगी. तब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. हम उसी 2 जून 2016 की बात कर रहे हैं, जब इसी जवाहर बाग पर सपा के संरक्षण पले राम वृक्ष यादव नामक व्यक्ति ने सेकड़ों लोगों के साथ मिलकर सत्याग्रह के नाम पर कब्ज़ा कर लिया था. और पुलिस की टीमें जब कब्ज़ा मुक्त कराने पहुंची तो रामवृक्ष के सत्याग्रहियों ने पुलिस टीम को गोलियों से भून दिया. जिसमे एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी समेत एसएच ओ संतोष यादव शहीद हुए थे. यूपी में सत्ता परिवर्तन हुआ और कमान योगी आदित्य नाथ ने संभाली तो इस बाग से खून के दाग हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई. अब योगी ने इस जवाहर बाग को पर्यटन स्थल में तब्दील कर दिया है. अब यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं.