होलीगेट चौराहे के समीप खुला प्रताप घी का नया शोरूम
विगत साठ वर्षों से देश भर में अपनी गुणवत्ता और विश्वशनीयता के लिए प्रसिद्ध प्रताप देशी घी का एक नया शोरूम जनपद मथुरा के हृदय स्थल होली गेट के समीप खुल गया जिसकी शुरुआत दिल्ली निवाशी प्रताप देशी घी कंपनी के चेयरमैन नारायण दास अग्रवाल,
सत्यनारायण अग्रवाल, उमेश अग्रवाल एवं नरेश अग्रवाल आदि ने लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर की जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया तथा लोगों ने भी देशी घी की गुणवत्ता की जानकारी कर खरीददारी की जिसके बारे में प्रताप देशी घी कंपनी के डायरेक्टर उमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत साठ वर्षों से उनके द्वारा देश में शुद्ध देशी घी लोगों को प्रदान किया जा रहा है जिसे खाने के बाद खुद लोग ऐसा अनुभव कर सकते है जैसे वह गांव में बना हुआ देशी घी ही खा रहे है और लोग उनकी कंपनी के देशी घी की गुणवत्ता की किसी भी लैब में जांच करा सकते है साथ ही उन्होंने लोगों से भी एक बार सेवा का मौका देने की अपील करते हुए कहा