छौंका पाड़े में 8 इंच नलकूप का भूमि पूजन किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर घर जल के संकल्प को पूरा करने के लिये मथुरा नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त के निर्देशन में चौबिया पाडा के वार्ड 61 व 64 में नए नलकूप लगाने व रिबोरिंग का कार्य विभिन्न स्थानों पर जारी है इसी क्रम में आज चौबिया पाडा के छौंका पाडा मोहल्ले में 8 इंच नलकूप का शुभारंभ पार्षद बालकृष्ण चतुर्वेदी व पार्षद रचना रामकिशन पाठक के प्रयासों से किया गया
इस नलकूप को लगाने में लग्भग 8 लाख रुपये की राशि नगर निगम मथुरा द्वारा खर्च की जायेगी भूमि पूजन व नारियल फोड़ कर वैदिक रूप से कार्यक्रम किया गया हुआ व गगन भेदी नारो से योगी मोदी सरकार का आभार प्रकट किया गया