परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट परिसर में निकला अजगर
मथुरा मार्ग स्थित परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में अचानक अजगर निकलने से वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए लोगों में हड़कंप मच गया।
अजगर निकलने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
आपको बता दे कि वृंदावन में ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट है। यहां पर जिले भर के लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं। शनिवार को सैकड़ों लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आए हुए थे तभी आसपास की झाड़ियों के बीच एक अजगर दिखाई दिया। परिसर में अजगर होने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। लोग अजगर को देखने के लिए उस ओर दौड़ पड़े।
परिवहन विभाग के आर आई नरेश कुमार ने परिसर में अजगर होने की सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद करीब 10 फुट लंबे अजगर को पकड़ा। अजगर को पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने अजगर को मथुरा मार्ग स्थित मयूर संरक्षण केंद्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।