गौभक्तों पर कार्यवाही के मामले ने पकड़ा तूल
विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने गौभक्तों की रिहाई और मुकदमे को खत्म करने की मांग वृंदावन मथुरा वृंदावन रोड स्थित पीएमबी के जंगलों में मिले मृत गौवंश को लेकर विरोध कर रहे गौभक्तों पर हुई कार्यवाही के मामले ने पकड़ा तूल पकड़ लिया है सोमवार को संगठन अनेक गौभक्त एक के नारे के साथ वृंदावन स्थित परशुराम पार्क पर एक मंच एक पर एकजुट हुए सैकडो गौ भक्तों ने प्रशासन की कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर कर गौभक्तों की रिहाई और मुकदमे को खत्म करने की मांग की इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा नगर के परशुराम पार्क में हुई बैठक में सहभागिता करने आए गौ भक्त बिट्टू बजरंगी ने कहा कि गौ माता की दुर्दशा को लेकर गौ भक्त जब चार घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे तो प्रशासनिक अधिकारियों को आने के बाद लाठी चार्ज करने की क्या आवश्यकता थी गौ भक्त तो खुद ही अधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे। उनके आने के बाद तो मामला स्वयं ही शांत हो जाता वहीं गौभक्त विकास पंडित ने कहा कि गौभक्त कभी भी जाम नहीं लगाते है।उस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का काम किया गया था जिसके चलते मजबूरन प्रशासन को लाठी चार्ज करना पड़ा। कहा कि संगठन अनेक गौभक्त एक के नारे के साथ सभी ने प्रशासन से गौ भक्तों की रिहाई और मुकदमे को खत्म करने की मांग की गई है।अगर प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को पुरा नहीं किया गया तो सन्त, महंत व धर्माचार्यों का जो आदेश मिलेगा उसी के आदेश पर गौ भक्त कार्य करेंगे इस दौरान बैठक में सहभागिता करने आए गौ भक्त विट्टू बजरंगी ने सड़क पर आकर जय श्रीराम व जय गौमाता के जयकारे भी लगाए इस दौरान एतिहात के तौर पर सुरक्षा के दृष्टिगत थाना जैंत और वृंदावन मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद