भतीजी का रिश्ता तय कर लौट रहे चाचा काल के गाल में समाया
राया थाना क्षेत्र में भतीजी का रिश्ता पक्का कर लौट रहे बाइक सवार चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई।जबकि उनका एक मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है जानकारी के मुताबिक राया के गोगा निवासी 40 वर्षीय इंद्रपाल शर्मा रविवार को अपने साथी विशाल चौधरी के साथ बड़े भाई सतवीर की बेटी का रिश्ता तय करने के लिए थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बरारी गांव गए थे।रिश्ता तय कर वापस लौटते समय बलदेवराया रोड स्थित हवेली के पास टाटा पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना में इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विशाल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा कर परिजन को सूचना दी सूचना मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए यहां विशाल की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया यहां से परिजन उसे जयपुर के एक अस्पताल ले गए बताया गया कि इंद्रपाल रोडवेज में संविदा कर्मचारी था
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-16.05.09_807fcab4-1024x720.jpg)