ब्राह्मण समाज की निर्धन कन्याओं की शादी में किया सहयोग, महिला सम्मान 24 दिसंबर को किया जाएगा आयोजन
सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान महिला सभा द्वारा गोविंद नगर स्थित भार्गव भवन पर संस्थान की सचिव श्रीमती मालती भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज दो निर्धन कन्याओं की शादी हेतु 10000 रुपया चेक 11 साड़ी , दो पेंट शर्ट, चार गिफ्ट बेडशीट बर्तन आदि घरेलू सामान दोनों को दिया गया इसमें 5100 का सहयोग डॉक्टर उमा शर्मा एवं अन्य व्यवस्था वहॉं उपस्थित लोगों ने की वही बैठक में डॉक्टर जमुना शर्मा उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया की हर वर्ष की भांति 24 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय जयंती की पूर्व संध्या पर संस्थान द्वारा समाज की 101 महिलाओं को हर वर्ष सम्मानित करती है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा इसमें समाज की वह महिलाएं सम्मानित की जाएगी जिन्होंने समाज के साथ-साथ देश धर्म में भी योगदान दिया है समाज की शिक्षाविदो के साथ-साथ दादी नानी भी सम्मानित की जाएगी बैठक में डॉक्टर सीमा मिश्रा द्वारा महिला सभा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जोर दिया गया डॉक्टर उमा शर्मा द्वारा 24 दिसंबर को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारी पर प्रकाश डाला अध्यक्षता कर रही मालती भार्गव ने कहा कि संस्थान समाज की जरूरतमंद बहनों की शादी में हमेशा सहयोग करता चला आ रहा है और आगे भी सहयोग करने का प्रयास करेगा और इसी सीजन नवंबर मैं अब तक छह लड़कियों की शादी में सहयोग किया है इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप से संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा दिवाकर आचार्य , डॉक्टर सीमा मिश्रा ज्ञान भारती पॉलिटेक्निक निदेशक श्रीमती शशि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही बैठक का संचालन पूनम भार्गव द्वारा किया गया