महिला अधिवक्ता से मारपीट के मामले में बार सेक्रेटरी एसपी सिटी से मिले
महिला अधिवक्ता से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ना होने और महिला अधिवक्ता को मारने की धमकी देने के मामले में बार सेक्रेटरी पीड़ित महिला अधिवक्ता के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की पूरा मामला थाना हाईवे इलाके के अंतर्गत आने वाले पाली खेड़ा गांव का है यहां अनिल कुमार की पत्नी जय श्री वास्तव अधिवक्ता का आरोप है कि पुश्तैनी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर एक महीना पूर्व उसके चचिया ससुर ने अपने सहयोगी के साथ आकर मारपीट की थी और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी महिला अधिवक्ता द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था अब इस मामले में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए 27 नवंबर को दोबारा महिला अधिवक्ता को धमकी दी गई इसके चलते आज बार सेक्रेटरी शिव कुमार लवानिया अन्य अधिवक्ता गणों के साथ पीड़ित महिला अधिवक्ता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी सिटी से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की बार सेक्रेटरी शिव कुमार लवानिया और जय श्री वास्तव अधिवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है