चेयरमैन बनकर समृद्धि ज्वैलर्स से ठगी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि शेरगढ़ गांव निवासी राकेश ने बुधवार को समृद्धि ज्वैलर्स के मालिक को फोन कर स्वयं को गोवर्धन का चैयरमैन बताते हुए फोन किया था। आरोपी ने बताया कि उसके घर में परिचित की शादी है। जो भी धनराशि होगी उसका भुगतान चैक के माध्यम से कर दिया जाएगा। इसके बाद स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर समृद्धि ज्वैलर्स पहुंचा। यहां उसने 6 लाख 23 हजार के जेवरात पसंद किए और चैक दिया। दुकान पर बैठे समृद्धि ज्वैलर्स के लोकेश गर्ग को शक हुआ तो उन्होंने गोवर्धन के चेयरमैन को फोन किया। इस पर उन्होंने पूरा मामला स्पष्ट कर दिया। इसके बाद जेवरात खरीदने आए राकेश से पूछताछ की तो वह चेक और जेवरात छोड़कर भाग खड़ा हुआ। लोकेश गर्ग ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को भैंस बहोरा रोड स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से तीन चेक, स्कूटी और एक फर्जी नंबर की प्लेट बरामद की