ABVP के नए दायित्व की घोषणा: ऋषभ बरनवाल विभाग संयोजक और राम कृष्ण गौतम जिला संयोजक बने
मथुरा। 01 से 04 जुलाई तक चले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अभ्यास वर्ग में अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रफुल्लाकांत जी व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री एस. बालकृष्ण, पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज निखरा, राष्ट्रीय कार्यकारणी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह, रा.स्व.से. ब्रज प्रांत प्रचारक श्री धर्मेंद्र सिंह, प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री श्री अंकित पटेल की उपस्थिति में मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ में संपन्न हुआ। ब्रज प्रांत अभ्यास वर्ग में बृहस्पतिवार को आखरी सत्र में अभाविप के नई टीम की घोषणा हुई। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संयोजक ऋषभ बरनवाल, विभाग सह संयोजक भूपेंद्र सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख निशा निषाद, जिला प्रमुख डा० गजेंद्र सिंह, जिला संयोजक राम कृष्ण गौतम, एवं जिला सह संयोजक तेजस्वी बरोलिया को बनाया गया। साथ ही विभाग संयोजक ऋषभ बरनवाल ने बताया कि मिले दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करूंगा एवं मथुरा में छात्रों की अगला आवाज बनने की पूरी कोशिश करूंगा।