12 मई को होने वाली परशुराम शोभायात्रा के लिए पदाधिकारीयो को सौंपी गई जिम्मेदारी
आज तारीख 7/05/2024 को दोपहर 4:00 बजे अति आवश्यक मीटिंग कुशल गली के सामने j. V. प्लाजा पर हुई तारीख 10/05/2024 को चौक बाजार गांधी पार्क पर सुबह 10:00 बजे भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा उसी दिन परशुराम शोभा यात्रा की टीम में कुछ नए पदाधिकारी बनाए हैं सैकड़ो की संख्या में नए सदस्य को प्रस्तुति पत्र प्रदान करें साथ ही में जन्मोत्सव पर स्वागत के लिए शहनाई वादन होगा साथ ही एक फूल बंगले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भगवान परशुराम जी विराजमान होंगे इसी उपलक्ष में तारीख 12/05/24 को 11:00 बजे एक परशुराम महिला शक्ति व परशुराम शोभायात्रा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भूतेश्वर पर किया जाएगा
महामंत्री बंसीलाल शर्मा जी ने कार्यक्रम की सभी को जिम्मेदारी सौंप दी है बैठक में उपस्थित महामंत्री बंसीलाल ,गौरव कांत शर्मा, राकेश गौड़ जी ,सुनील शर्मा, अर्पित शर्मा ,केके शर्मा ,पंडित मोनू घाटी ,प्रेम बिहारी शास्त्री ,पांडे सेंट वाले, रासबिहारी सुखदेव गोसाई रामकिशन आदि अध्यक्षता पंडित राम गोपाल शर्मा जी ने की रामगोपाल जी ने सभी सभी सदस्य व मातृशक्ति ,युवा अधिक से अधिक सुबह 10:00 बजे पूजन में शामिल है