जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसडीएम डीग कार्यालय में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी पात्र मतदाता आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करते हुए लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना योगदान दें। साथ ही कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे एवं सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने मतदान करने के पश्चात् कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदान तिथि 19 अप्रैल, 2024 विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक अहम दिन है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन लोग अपने-अपने घरों से निकलकर अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और मतदान करें।