पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र-3 बाद, मथुरा में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन
दिनांक 29-01-2024 से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र-3 बाद, मथुरा में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया जा रहा है।
इस शिविर में डॉ राहुल एंव डॉ पूनम, मधु डेंटल केअर,भरतपुर गेट, मथुरा की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दांतो का परीक्षण किया जा रहा है। विद्यालय प्राचार्य मुनेश कुमार ने बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत दंत परीक्षण शिविर में सभी विद्यार्थियों के दांतों का परीक्षण कर उनसे संबंधित बीमारियों एवं उनके बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है तथा जिन विद्यार्थियों को इससे संबंधित सहायता की आवश्यकता होगी वह भी विद्यालय के द्वारा चिकित्सकों से परामर्श के पश्चात् प्रदान की जाएगी।