बी.एस.ए. काॅलेज, मथुरा शिक्षक संघ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
डॉ. एस.के.सिंह (अध्यक्ष)
डॉ. अशोक कुमार गोला (सचिव)
डॉ एस.के.कटारिया(उपाध्यक्ष), डॉ संध्या अग्रवाल (उपाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्य डॉ रवीश शर्मा,डॉ ए पी सिंह ,डॉ विनोद कुमार, डॉ. तरुना मोहानी, डॉ वारिश, डॉ अंकुश कुमार, डॉ लावण्य कौशिक।
आज दिनांक 01.12.2023 को बी.एस.ए.काॅलेज मथुरा के पंडित मदनमोहन मालवीय सभागार में नव गठित शिक्षक संघ बी.एस.ए. काॅलेज,मथुरा के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती नीरू शर्मा,अध्यक्ष श्री आर.एस.गौतम, विशिष्ट अतिथि डॉ. संजीव यादव जिला एड्स एवं नियन्त्रण अधिकारी मथुरा एवं डॉ. अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा मां सरस्वती जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक बाबू शिवनाथ अग्रवाल जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात नव गठित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती नीरू शर्मा के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात् शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का शिक्षक संघ के साथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। नव गठित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक संघ का उद्देश्य महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की समस्याओं को प्राचार्य तक पहुंचाना और उसका समयानुसार समुचित समाधान कराना है। शिक्षक संघ का शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक रुप से कार्य करना ही प्राथमिकता होगी। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ एस.के.सिंह एवं सचिव डॉ अशोक गोला ने प्राचार्य के समक्ष शिक्षकों की पूर्व से लंबित मांगों को रखा मुख्य रूप से (बायोमेट्रिक से हाजिरी एवं लंबित एरियर )तो प्राचार्य महोदय ने शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व से लंबित मांगों का तत्काल समाधान किया। वहां पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्राचार्य के प्रति एक स्वर से आभार व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में आपका विशेष योगदान है और आपके निर्देशन में महाविद्यालय निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ललित मोहन शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी शिक्षक संघ बी.एस.ए. काॅलेज मथुरा के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि महाविद्यालय परिवार में एक साथ मिलकर कार्य करने की परम्परा कायम होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के.गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ के के कनोडिया ,डॉ बबीता अग्रवाल, डॉ मधु त्यागी, डॉ एस.के.राय, डॉ शिफाली भार्गव, डॉ शिवराज भारद्वाज, डॉ बरखा अग्रवाल, डॉ यू के त्रिपाठी, डॉ एस एस अरोरा, हिम्मत सिंह,डॉ राजनाथ, डॉ वी.पी.राय , डॉ सत्यपाल चौधरी, पंकज कुशवाहा,डॉ शांतनु,डॉ विद्योतमा, ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के गठन पर हर्ष व्यक्त किया ।