थाना दिवस पर पहुंचे जिला अधिकारी कप्तान
बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला से है जहां थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार कप्तान दिनेश कुमार के साथ पहुंचकर लोगों की फरियादें सुनी वही ग्राम प्रधान जिगनी ने तहरीर देकर गांव में हो रहे चकमार्ग की पटाई पर लोगों द्वारा विरोध कर व ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी की तहरीर दी जिस पर जिला अधिकारी ने तुरंत थाना प्रभारी विनोद कुमार को मौके पर जाकर के मामला को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आदेश किया थाना दिवस की समस्याओं को देखने के बाद नए थाने सूरतगंज में निर्माण होने वाली भूमि का भी निरीक्षण राजस्व टीम के साथ जिलाधिकारी ने किया और राजस्व टीम को आदेशित कर तुरंत थाने की जगह को निकालने का आदेश दिया