बालोतरा कपड़ा इकाइयों ने फिर किया रोटेशन क्लोजर का उल्लंघन
प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने लगातार दूसरे दिन भी कपड़ा इकाइयों पर की कार्रवाई, शहर के बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र की कुछ इकाइयों पर कार्रवाई, RO राजकुमार शेरा के नेतृत्व में टीम का किया गया था गठन, प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर उठाया जा रहा सख्त कदम, रोटेशन क्लोजर का उल्लंघन करने वाली महा भवानी इंडस्ट्री बिठूजा की बिजली संबंध विच्छेद किया गया और सारी मशीन सील करी गई
साथ ही पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के कारण जुर्माना भी लगाया जा रहा है फैक्ट्रियों के निकलने वाले रंगीन पानी को नदी में छोड़ने पर किसान परेशान थें