थाना इन्दरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपह्रता /पीडिता को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सकुशल किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 अरविन्द कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज के नेतृत्व में आज दिनांक 22.09.2023 को मु0अ0सं0 271/2023 धारा 366 भादवि से संबंधित अपहृता/पीड़िता को थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक बरामद कर किया गया सराहनीय कार्य ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 15.09.2023 को ग्राम शाहनगर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज निवासी वादिनी सुमन देवी पत्नी राजकुमार द्वारा थाना इन्दरगढ़ पर आकर सूचना दी कि वादिनी की पुत्री को अभियुक्तगणों के द्वारा अपने साथ काम दिलवाने के बहाने ले गये है काफी समय से वादिनी का उसकी पुत्री से सम्पर्क नही हो रहा है जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 271/2023 धारा 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 बृजेश यादव के द्वारा सम्पादित की जा रही थी, जिसके क्रम में टीम गठित कर थाना पुलिस के अथक प्रयास से पीड़िता उपरोक्त की सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची
तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया...
गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज
गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक
गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...
तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद
आज शनिवार को तहसील...