जसोल आदर्श स्कूल में गणित व विज्ञान मेला
जसोल जिला स्तरीय गणित व विज्ञान मेला भाद्रपद शुक्ला दूज को विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर जसोल में जिला स्तरीय विज्ञान व गणित मेले का शुभारंभ किया गया ।
स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्रजी ने बताया मेला प्रभारी मनोहर लाल द्वारा मेले संबंधी जानकारी व नियमों की जानकारी करवाई गई इस मेले में बालोतरा जिले के 10 विद्यालय ने भाग लिया जिसमें 177 भैया बहन उपस्थित रहे इस मेले में विज्ञान प्रदर्श विज्ञान प्रश्न मंच विज्ञान प्रयोग विज्ञान पत्र वाचन गणित प्रदर्श प्रश्न मंच गणित प्रयोग गणित पत्र वाचन की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें निर्णायकों में जगदीश पुरी, पूर्ण सोनी, विष्णु वैष्णव, सुरेश सेन , राजेश नामा, उपस्थित रहे अंतिम में संकुल प्रमुख दिनेश चंद्र गौड, द्वारा मेले की उपयोगिता के बारे में समझाया गया, जिला विज्ञान प्रमुख पुरखाराम, जिला गणित प्रमुख पदमाराम, परिणाम घोषित कर भैया बहनों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया अंतिम में प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।