चित्रकूट में एक दिवसीय धरने पर बैठे सपा विधायक अनिल प्रधान
चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक अनिल प्रधान ने क्षेत्र की समस्याओं व विभागों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील परिसर में एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन त्योहारों का बहाना कर उनके धरना प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी इसलिए उन्होंने सांकेतिक धरना दिया है मांगे ना मांनी गई तो आगे वह धरना प्रदर्शन करने को वह मजबूर होंगे।
शुक्रवार को चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद का किसान वर्षा कम होने के कारण सूखे की स्थिति को झेल रहा है जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम किसानों व गरीबों को बेवजह परेशान कर रही है इसे बंद किया जाए, फासले सूख रही है नहरों से पानी छोड़ जाए। ताकि सूख रही फसलों को पानी मिल सके। सरकार से मांग की कि विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसको रोका जाए। उन्होंने कहा कि मैं सदन पर भी विभिन्न मांगों का मुद्दा उठाया था मांगे पूरी न हुई तो समाजवादी पार्टी वृहद आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी। धरने में उनके साथ समाजवादी अंबेडकर सभा के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल मौजूद रहे।