मूंढापाडे क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया दलपतपुर बिजली घर का गहराव, लगाए ताले
दलपतपुर जनपद मुरादाबाद ब्लॉक मुंढापांडे में भारतीय किसान यूनियन टिकैट द्वारा हर महीने की 9 तारीख को होने वाली मासिक सभा बिजली घर दलपतपुर में आयोजन की गई, जिसमें क्षेत्र में बिजली कटौती एवं जर्जर तारों एवं विद्युत विभाग की अवैध वसूलीयों के खिलाफ 16 सूत्रीय मांगे रक्खीं, जिसके लिएं उन्होंने बिजली घर दलपतपुर के एसडीओ एवं जईयों को पंचायत पाल पर बुलाने की मांग की, मगर 10:00 से 4:00 तक कोई भी बिजली घर का अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा, जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों ने बिजली घर के सारे बेरकों को बंद करने के बाद ताले लगा दिए,तालेबंदी के मंत्र 5 मिनट में ही एसडीओ वगैरा मासिक सभा में आकर 2 घंटे तक पाल पर बैठे,और किसानों की सारी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का किसानों को आश्वासन दिया, जिससे भारतीय किसान यूनियन टिकैट के अधिकारी एवं उच्च अधिकारी व कार्यकर्ता शांत हो गए,और आगे समस्याओं के समाधान ना होने पर बड़ा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी, भारतीय किसान यूनियन टिकट की इस मासिक सभा में मूंढापांडे ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश सिंह के साथ साथ सारे अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों के साथ-साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा रही, और अपनी अपनी समस्याएं रखीं, वहीं जब हमारी टीम ने एसडीओ साहब से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि अब तक बिजली को लेकर किसानों को जो समस्याएं आ रही थीं, आगे से अब ऐसी समस्याएं नहीं आने दी जाएगीं,