आज जिला धौलपुर में न्याय विभाग दिल्ली द्वारा मीटिंग का हुआ आयोजन
आज जिला धौलपुर में न्याय विभाग दिल्ली द्वारा एनजीओ द्वारा मीटिंग का हुआ आयोजन विधिक साक्षरता एवं जागरूक अभियान के की अध्यक्षता आलोक व्यास एवं गोविंद विजयवर्गीय उपनिदेशक राकेश परमार पत्रकार की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस मीटिंग में धौलपुर जिले में गरीब लोगों की सहायता करना विधवाओं की सहायता करना अनपढ़ लोगों की सहायता करना मुख्य उद्देश्य रहा आलोक व्यास जी ने कहा धौलपुर में अभी जागरूकता की कमी है इसलिए सीधे-साधे लोग अपने अधिकारों के लिए भटकते रहते हैं हम उनकी मदद करेंगे उन्होंने 3 महीने से धौलपुर जिले में दर्जनों पंचायतों का विजिट किया है सरपंचों के साथ मीटिंग की है और कई लोगों को उनकी योजनाओं को लाभ दिलवाया है राकेश परमार ने बोला कि मैं भी इस अभियान में साथ हूं गोविंद विजयवर्गीय उपनिदेशक ने कहा धौलपुर जिले के इंसान बहुत अच्छे हैं मुझे इनको मिलकर बहुत अच्छा लगा बंटी परमार रतनपुर ने कहा प्रत्येक व्यक्ति अपने काम के लिए जीता है कोई व्यक्ति दूसरों के काम के लिए जीता है उसको यह दुनिया हमेशा याद करती है इस मौके पर दर्जनों मीडिया कर्मी धौलपुर एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे