निर्वाचन 2023 के फ़ोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
शुक्रवार 4 अगस्त को स्थानीय रेस्ट हाऊस में कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-109 लांजी प्रदीप कौरव द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर प्रेसवार्ता लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदीप कौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के पत्र निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 01 अक्टूबर, 2023 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहित मतदाताओं के नाम जोडऩे हेतु पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है जारी कार्यक्रम के परिपालन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 109 लांजी के समस्त बीएलओ को निर्देशित किया जाता है दिये गये कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा जिसमें 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 12, 13 19 एवं 20 अगस्त विशेष कैम्प, 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण, 29 सितम्बर 2023 स्वास्थ्य मापदंडो की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डाटाबेस अद्यतन एवं पूरक सूची पिं्रटिंग 4 अक्टूबर 2023 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। जानकारी प्रदान करते हुए एसडीएम प्रदीप कौरव बताया कि लांजी विधानसभा 109 मे कुल मतदाता 2,42045 है जिसमें पुरूष 1,22,091 एवं महिला मतदाता 1,19,952 संख्या है। लांजी विधानसभा मे 294 मतदान केन्द्र है जिसमें 11 मतदान केंद्र नये जोड़े गये है। श्र्री कौरव ने अपील की है कि जिन मतदाताओं के नाम दो जगह है वह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक स्थान से अपना नाम कटवा लें वही नये मतदाता जिन्होने अभी अभी 18 वर्ष की आयू पूर्ण करली हो और उनका नाम मतदाता सुची मे नही आया है वह अपना नाम मतदाता सूची दर्ज कराने बीएलओ से संपर्क करे।