एसडीओपी दुर्गेश आर्मो का रतलाम स्थानांतरण
मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने चुनाव से लगभग 2-3 माह पूर्व ही पुलिसिया जमावट करना शुरू कर दी है। जिसमें प्रशासनिक अमले से लेकर राजस्व अमले के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है। तबादलों की इस फेहरिस्त में अब लांजी तहसील में लगभग 3 वर्षों से अपनी अभूतपूर्व सेवा दे रहे एसडीओपी दुर्गेश आर्मों का स्थानांतरण रतलाम जिले के जावरा में एसडीओपी के रूप में किया गया है। उल्लेखनीय है की श्री आर्मो में लांजी तहसील में अपनी पदस्थापना के बाद से ही पुलिस विभाग में कसावट लाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र के गुंडा, बदमाशो और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए अपनी कार्यकुशलता का परिचय दे दिया था वहीं सामाजिक कार्यक्रमों एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भी एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बड़ी सहजता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है जिसके फलस्वरूप वे क्षेत्र के सबसे प्रिय अधिकारियों में अपनी पहचान रखते हैं। एसडीओपी दुर्गेश आर्मों ने लांजी में अपनी पदस्थापना के बाद पहली बड़ी कार्यवाही करते हुए सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए उनका नगर में जुलूस निकालते हुए थाना लाया गया था जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं धार्मिक आयोजनों में भी एसडीओपी श्री आर्मो के मार्गदर्शन में काफी सराहनीय योगदान रहा है।