भट्टा स्वामियों ने रखीं नगर विधायक के सामने समस्याएं
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में डिस्ट्रिक्ट भट्टा एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने की। आयोजित कार्यक्रम में मंडल भर के भट्टा स्वामी शामिल हुए और सभी ने एकजुट होकर अपनी परेशानियां नगर विधायक के सामने रखीं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ ने बिजनिस में आ रहीं परेशानीयों को सरकार तक पहुंचाने के लिए नगर विधायक से अपील की। मंच पर बोलते हुए नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि 6 साल में पहली बार आप सभी से मिलके का मौका मिला है। आपने यर्ड किया और मैं आपके सामने हूँ। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने का सभी भट्टा स्वामियों से कहा कि सरकार के द्वारा जो भी गाइड लाइन हैं उन सभी को फॉलो करें और यदि इसके बाद भी समस्याएं आपके सामने आती हैं तो आप सभी अपनी समस्याएं लिखित में मुझे दीजिए और विभागीय प्रमुख सचिव से मुलाकात करके आपकी समस्याओं का समाधान करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार कज आमदनी में सभी भटटे स्वामियों के बड़ा योगदान रहता है और आपकी समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नितिन गुप्ता ने कहा कि नगर विधायक रितेश गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी व्यापारियों ने अपनी समस्याएं नगर विधायक के सामने रखी है और नगर विधायक रितेश गुप्ता जी ने भी हम सभी को आश्वासन दिया है कि हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में वह हमारी मदद करेंगे।