नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन जारी कांग्रेस ने बनाई नर्मदा सेना
नर्मदा सेना संरक्षक कांग्रेस नेता जय हनुमान सीरियल के हनुमान विक्रम मसताल ने की प्रेस कांफ्रेंस…
…नर्मदा नदी को रेत माफियाओं से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने नर्मदा सेना बनाई जो 31जुलाई को नर्मदा पुरम जिले में शाम मां नर्मदा की आरती के बाद नर्मदा नदी में अवैध खनन करने वालों को पकड़ेगी और सरकार को रेत चोरों पर कार्यवाही करने के लिए विवास करेगी। नर्मदा सेना को लेकर
नर्मदा सेना संरक्षक अनेक धार्मिक सिरियालो में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल ने आज भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर “माँ नर्मदा सेवा सेना संरक्षण” के कार्य विषयों से मीडिया को अवगत कराया एवं मीडिया को बताया कैसे नर्मदा सेना नर्मदा नदी से अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही करेगी