जिला सहकारी बैंक के करुणेंद्र प्रताप सिंह चच्चू ने प्रशासक नियुक्त पदभार संभाला
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पद पर रहे करुणेंद्र प्रताप सिंह को प्रशासक नियुक्त किया गया है उल्लेखनीय है कि करुणेंद्र प्रताप सिंह को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया था
संचालक मंडल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छतरपुर का कार्यकाल समाप्त होने पर संचालक मंडल के स्थान पर छतरपुर कलेक्टर को प्रशासक बनाया गया था आयुक्त सहकारिता और पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र दिनांक 10.7.2023 के निर्देश अनुसार वर्तमान प्रशासक कलेक्टर छतरपुर के स्थान पर पूर्व अध्यक्ष करुणेंद्र प्रताप सिंह को प्रशासक नियुक्त किया गया है
आज करुणेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज संभाल लिया और इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मेरे कार्यकाल को देखते हुए मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ किसानों और हितग्राहियों को दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा।।