पंडित रमेश लवानिया का फल सब्जी मंडी संघ ने स्वागत सम्मान किया
डीग ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित रमेश लवानिया का फल सब्जी मंडी संघ ने साफा माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष सोनू गुल्लन जैन ने रमेश लवानिया को माला साफा एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर वीरेंद्र यादव नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता हरि कृष्ण शर्मा रमाकांत एडवोकेट सुरेश आलू वाले मनु रमनलाल मंडी संघ के संरक्षक सुरेश खंडेलवाल उमेश गांधी सोहनलाल शर्मा प्रेम डॉ सुरेश लवानिया राजेश शर्मा रमनलाल राहुल पाराशर मोहित पाराशर सभी ने अध्यक्ष का माला साफा एवं दुपट्टा उड़ा कर स्वागत सम्मान किया अध्यक्ष रमेश लवानिया ने बताया कि मैं सभी समाजों को समाज हित की बात करेंगे एवं सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे